15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैंने अपने विचारों से लोगों को नाराज किया है: अनुपम खेर

मुंबई : असहिष्णुता पर टिप्पणी और अवार्ड वापसी के लिए फिल्म निर्माताओं की सीधे तौर पर आलोचना करने वाले बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि वह इस बात से अवगत हैं कि उनकी राय को लेकर कुछ लोग उनसे नाराज हैं. पिछले वर्ष शाहरख खान और आमिर खान जैसे अभिनेताओं ने कथित तौर […]

मुंबई : असहिष्णुता पर टिप्पणी और अवार्ड वापसी के लिए फिल्म निर्माताओं की सीधे तौर पर आलोचना करने वाले बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि वह इस बात से अवगत हैं कि उनकी राय को लेकर कुछ लोग उनसे नाराज हैं. पिछले वर्ष शाहरख खान और आमिर खान जैसे अभिनेताओं ने कथित तौर पर बढती असहिष्णुता को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी, जिसे खेर ने खारिज कर दिया था और राष्ट्रीय राजधानी में ‘सहिष्णुता’ मार्च का नेतृत्व किया था.

विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर सोशल मीडिया के जरिये खुलकर अपनी राय व्यक्त करने वाले खेर का मानना है कि यह अहम है क्योंकि किसी को भी यह परवाह किये बिना अपने प्रति ईमानदार होना चाहिये कि दूसरे क्या सोचेंगे.

अभिनेता ने कहा, ‘‘हम लोग ऐसे उद्योग में है, जो आवश्यकताओं पर आधारित है. अगर आपको कल मेरी जरुरत पडती है तो मैं क्या कहता हूं, इसका आप पर कोई फर्क नहीं पडता क्योंकि आपको मेरी जरुरत है. अगर आपको मेरी जरुरत नहीं है तो भी आपको मेरी बातों से फर्क नहीं पडता.’

खेर ने कहा, ‘‘मैं उस दौर से गुजरा हूं. मैंने यह पाया है कि यह जानना सबसे जरुरी है कि मैं क्या हूं। मैं जानता हूं कि अपनी राय से मैंने कुछ लोगों को नाराज किया है कुछ ऐसे लोग हैं जो खुश नहीं हैं लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पडता।’ ‘सारांश’ के 61 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि ‘‘अभिनय मेरे जीवन का अंग है, मेरा जीवन नहीं है’ और इसलिए देश का एक नागरिक होने के नाते उनके पास विचार हैं और वह उसे प्रस्तुत करने में कभी नहीं हिचकेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel