12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपिल ने BMC अधिकारी पर लगाया घूस मांगने का आरोप, पीएम से पूछा- क्या ये हैं ‘अच्छे दिन” ?

मुंबई: मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने आज आरेाप लगाया कि उनके कार्यालय के निर्माण के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने उनसे पांच लाख रपये की रिश्वत की मांग की है और अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुये सवाल किया कि क्या ये हैं आपके ‘अच्छे दिन’. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री […]

मुंबई: मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने आज आरेाप लगाया कि उनके कार्यालय के निर्माण के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने उनसे पांच लाख रपये की रिश्वत की मांग की है और अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुये सवाल किया कि क्या ये हैं आपके ‘अच्छे दिन’.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फौरन शर्मा के ट्वीट का जवाब देते हुये उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी. कपिल ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाते हुये और अपना दुख व्यक्त करते हुये आज सुबह ट्वीट किया, ‘‘मैं पिछले पांच साल से 15 करोड़ रुपये के आयकर का भुगतान कर रहा हूं और फिर भी मुझे अपना कार्यालय बनाने के लिए बीएमसी को पांच लाख रपये रिश्वत देना पडता है.’

उन्होंने इस ट्वीट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुये लिखा, ‘ये हैं आपके अच्छे दिन?’ प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के चुनाव अभियान में ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’ का नारा दिया था. शर्मा के पोस्ट को कई लोगों ने रिट्वीट किया. ट्विटर पर कपिल के 62 लाख 20 हजार फॉलोअर हैं.

शिकायत पर ध्यान देते हुये, फडणवीस ने आरोपी को दंडित करने के लिए टीवी मेजबान से आश्वयक जानकारी देने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘कपिलभाई कृपा करके पूरी जानकारी प्रदान करें. एमसी, बीएमसी को कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं. हम आरोपी को माफ नहीं करेंगे.’ बीएमसी ने भी शर्मा से उस अधिकारी के नाम का खुलासा करने के लिए कहा है जिसने उनसे रिश्वत की कथित तौर पर मांग की थी.

बीएमसी में सतर्कता विभाग के मुख्य इंजीनियर, मनोहर पवार ने कहा, ‘मैंने कपिल शर्मा जी से रिश्वत मांगने वाले अधिकारी के नाम का खुलासा करने का अनुरोध किया है ताकि हम उसके खिलाफ जांच शुरु कर उचित कार्रवाई कर सकें. हमें उम्मीद है कि कपिल हमारे साथ सहयोग करेंगे.’

पवार ने कहा, ‘हमें बहुत अफसोस है लेकिन हमें उम्मीद है कि कपिल शर्मा, आरोपी के नाम का खुलासा करेंगे.’ शर्मा टेलीविजन पर मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को होस्ट करते हैं. वह 2007 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के विजेता रह चुके हैं और बाद में उन्होंने मशहूर कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ की मेजबानी की थी. पिछले वर्ष, शर्मा ने अपनी पहली फिल्म ‘किस किसको प्यार करुं’ से बॉलीवुड में कदम रखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें