13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शोभा डे ट्वीट विवाद: अभिजीत भट्टाचार्य से भिड़ गईं सोनम कपूर

हाल ही में रियो ओलंपिक में भारतीय खिलाडियों के परफॉरमेंस को लेकर लेखिका शोभा डे के ट्वीट पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. ज्‍यादातर लोग उनके विरोध में बोल रहे हैं. वहीं अब इस विवाद में सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य और अभिनेत्री सोनम कपूर भी कूद पड़े हैं. दोनों ट्विटर पर एकदूसरे से भिड़ गये […]

हाल ही में रियो ओलंपिक में भारतीय खिलाडियों के परफॉरमेंस को लेकर लेखिका शोभा डे के ट्वीट पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. ज्‍यादातर लोग उनके विरोध में बोल रहे हैं. वहीं अब इस विवाद में सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य और अभिनेत्री सोनम कपूर भी कूद पड़े हैं. दोनों ट्विटर पर एकदूसरे से भिड़ गये हैं.

दरअसल शोभा डे ने रियो ओलंपिक में भारतीय खिलाडियों के परफॉरमेंस पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था,’ रियो ओलंपिक में भारतीय खिलाडियों का लक्ष्‍य. रियो जाओ, सेल्‍फी लो, खाली हाथ वापस आओ. ये अवसर और पैसे की बर्बादी है.’

शोभा डे के इस ट्वीट पर अभिजीत भट्टाचार्य इतना भड़क गये कि उन्‍होंने भद्दा कमेंट करते हुए ट्वीट कर डाला. लिखा,’ अनस्‍टोपेबल, बेशर्म बुढिया. अपने ही बच्‍चों, अपने ही देश के टैलेंट को भला-बुरा कह रही हो.’

https://twitter.com/abhijeetsinger/status/762719562282463232

अभिजीत के इस ट्वीट पर सोनम कपूर ने उन्‍हे पाखंडी कह डाला. बात यहां भी नहीं रूकी और अभिजीत ने फिर सोनम के लिए लिखा,’ हां, सोनम कपूर हम सब पाखंडी है. लेकिन खानदानी फिल्‍मी टाइप पाखंडी नहीं और न ही पेज 3 टाइप पाखंडी. हमें अपने खिलाडियों पर गर्व है.’


https://twitter.com/abhijeetsinger/status/762934178094743552

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब अभिजीत ने ऐसा कमेंट किया है. इससे पहले वे कई बार अपने कमेंट्स को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel