नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी के इस आरोप को खारिज कर दिया कि आम आदमी पार्टी :आप: ने फिल्म ‘उडता पंजाब’ बनाने वालों को पैसे देकर कहा है कि वे राज्य को गलत तरीके से दिखाएं. केजरीवाल ने कहा कि निहलानी का बयान संकेत देता है कि उन्होंने ‘‘भाजपा के निर्देश’ पर फिल्म रोकने का काम किया है. ‘आप’ ने यह दावा भी किया कि निहलानी को उनकी प्रतिभा के आधार पर सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष का पद नहीं दिया गया, बल्कि भाजपा के प्रति वफादारी के कारण पद दिया गया.
पंजाब का युवा नशे से बर्बाद हो चुका है। पंजाब का सच तो दुनिया के सामने आना ही चाहिए।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 8, 2016