मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और रितिक रोशन विवाद के बीच ‘पिक्चर वार’ जारी है. दोनों के संबंधों को लेकर एक के बाद एक नये-नये खुलासे हो रहे हैं. एक दिन पहले ही कंगना और रितिक की कुछ तस्वीरें लीक हुई थीं जिसमें ये दोनों एक पार्टी में एक साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में रितिक रोशन काफी रोमांटिक मूड में दिख रहे हैं और दोनों एक दूसरे से बेहद करीब थे. इस तस्वीर के सामने लाने की मंशा दोनों के बीच रिश्ते को जगजाहिर करना था.
आपको बता दें कि जो तस्वीर लीक हुई थी वो अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर की थी. अर्जुन ने अपने घर में पार्टी रखी थी जिसमें रितिक और कंगना दोनों मौजूद थे. इस तस्वीर से उठ रहे हर सवाल का जवाब रितिक ने तस्वीरों से दिया है. इन तस्वीरों को पेश करने के बाद रितिक रोशन ने कहा कि तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके पेश किया गया है. जो तस्वीर लीक हुई थी वो अभिनेता अर्जुन रामपाल की है जिसे एक पार्टी के दौरान खींचा गया था.

इस पार्टी के बारे में रितिक ने कहा है कि पार्टी में रितिक सुजैन के साथ थे और उनके बहुत सारे कॉमन दोस्त भी थे. पार्टी में मौजूद सभी लोग एक दूसरे के गले लग रहे थे और साथ में तस्वीरें ले रहे थे. उन्हीं में से एक ग्रुप पिक्चर को जूम करके ये दिखाने की कोशिश की गई और छेड़-छाड़ करके यह दि खाने की कोशिश की गई कि कंगना के रितिक के साथ निजी रिश्ते में हैं.

रितिक ने कहा है कि दिसंबर 2010 की रात में ली गई यें तस्वीरें सारी कहानी बयां कर रही हैं.