काहिरा : मिस्र में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के प्रशंसकों की संख्या विशाल है और यही वजह है कि इस क्षेत्र में ईिजप्ट-इंडिया फ्रेंडशिप एसोसिएशन (ईआईएफए) द्वारा आयोजित एक सेमिनार में उनकी लोकप्रियता चर्चा का विषय बनी. मिस्र में 50 वर्षीय अभिनेता की फिल्म ‘‘दिलवाले’ के रिलीज हाने के बाद ईआईएफए और काहिरा में भारतीय दूतावास की सांस्कृतिक शाखा मौलाना आजाद सेंटर फॉर इंडियन कल्चर (एमएसीआईसी) के सहयोग से सेमिनार का आयोजन किया गया था.
ईआईएफए प्रमुख नादिया जर्दिनी द्वारा संचालित कार्यक्रम में शाहरुख खान की हाल की फिल्म पर चर्चा की गई और इसने देश के विभिन्न पृष्ठभूमि और उम्र के दर्शकों को किस तरह आकर्षित किया, इस पर भी बात की गई. मिस्र के जाने-माने फिल्म समीक्षक मगडा खिरल्लाह सेमिनार में स्पीकर मगडा खिरल्लाह ने भारत की तुलना में मिस्र में सिनेमा की स्थिति के बारे में बात की. खिरल्लाह ने कहा, ‘‘एक समीक्षक के तौर पर मैं भारतीय फिल्मों के साथ विश्व के अन्य फिल्मों को भी देखता हूं। भारतीय सिनेमा के साथ मेरा संबंध फिल्म ‘‘संगम” के साथ शुरू हुआ. जब यह फिल्म मिस्र में रिलीज हुई तब इसे यहां जोरदार सफलता मिली थी.”
उन्होंने कहा, ‘‘अमिताभ बच्चन की फिल्मों के प्रशंसकों की संख्या भी बहुत अधिक थी. मुझे याद है जब बच्चन मिस्र में अपनी पहली यात्रा पर आये थे तब वहां पर बहुत से ऐसे प्रशंसक थे जो उनके लिए दीवाना थे. अब मैं मेगास्टार शाहरख खान की शानदार लोकप्रियता को देख सकता हूं. बडी संख्या में सुपरस्टार के प्रशंसकों ने कार्यक्रम में और कार्यक्रम के अंत में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.