मुंबई : जानेमाने फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मांतोडकर को सुखी विवाहित जीवन की शुभकामनाएं दी हैं. उर्मिला ने कश्मीरी उद्योगपति-मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से विवाह किया है. बेहद निजी समारोह में 42 वर्षीय अभिनेत्री के मुंबई स्थित आवास पर हिन्दू रिवाजों से यह विवाह हुआ.
आपकों बता दें कि राम गोपाल वर्मा और उर्मिला काफी करीबी माने जाते थे. दोनों की अफेयर के चर्चे भी थे. वर्मा ने ट्वीट किया है, ‘आज तक के अपने करियर में जिनके साथ काम किया है उनमें से सबसे सुन्दर अभिनेत्री के बारे में खबर सुनकर बहुत खुश हूं… मैं दिल से दुआ करता हूं कि उनका जीवन हमेशा ही रंगीला हो.’
Extremely happy to hear news about the most beautiful actress I ever worked with ..I wish from heart that her life wil b "Rangeela" forever
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 3, 2016
उर्मिला और वर्मा ने ‘रंगीला’, ‘सत्या’, ‘भूत’ और मस्त सहित अन्य फिल्मों में साथ काम किया है. ‘रंगीला’ उर्मिला की सुपरहिट फिल्मों में से एक मानी जाती है.
इस शादी में जानेमाने फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा भी शामिल हुए थे. वे दोनों की फ्रेंड हैं. मोहसिन ने भी जोया अख्तर की फिल्म ‘लक बाय चांस’ में काम किया था और वे कई बार मनीष के कार्यक्रम में रैंपवॉक किया है.