बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म ‘घायल वंस अगेन’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 7. 20 करोड़ की कमाई की है. फिल्म में लीड रोल निभाने के अलावा निर्देशन भी खुद सनी देओल ने ही किया है. फिल्म में चार नये चेहरे ऋषभ अरोड़ा, शिवम पाटिल, डायना खान और आंचल मुंजाल भी है.
फिल्म में सनी इन चारों युवाओं की बुलंद करते नजर आ रहे हैं और जबरदस्त एक्शन करते भी दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में बुराई और अच्छाई को नये परिप्रेक्ष्य में पेश किया गया है. फिल्म में सनी देओल के अलावा और कोई बड़ा चेहरा नहीं है इसलिय फिल्म का दरोमदार उन्हीं के कंधों पर है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म ने पहले दिन 7.20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
#GhayalOnceAgain Fri ₹ 7.20 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 6, 2016
आपको बता दें कि फिल्म वर्ष 1990 में आई फिल्म ‘घायल’ की सीक्वल है. ‘घायल’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और फिल्म के डायलॉग आज भी दर्शकों के जेहन में हैं. ‘घायल वंस अगेन’ में उनका ‘ढाई किलो का हाथ’ बरकरार है जो दर्शकों को पसंद आ रहा है.

