मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल बॉलीवुड के सबसे चुस्त-दुरुस्त अभिनेताओं में से एक हैं लेकिन उनका कहना है कि युवा कलाकारों के बीच सिक्स पैक एब्स को लेकर मची होड़ की बात उनकी समझ से परे है. उन्होंने एक बात स्पष्ट तौर पर कही कि उनके बेटे करन और राजवीर अपने अभिनय कौशल को छोडकर गठे हुए शरीर के लिए दीवाने नहीं होंगे.
देओल ने कहा, ‘मेरे बेटे सिनेमा की ओर उसी तरह बढेंगे जिस तरह मैं बढा था. मैंने सिनेमा में अभिनय कौशल पर ज्यादा ध्यान दिया बजाय एक एक्शन स्टार का प्रशिक्षण लेने के. आप लोग मेरे बेटों को सिक्स पैक एब्स बनाते या ऐसा और कुछ करते नहीं देखेंगे.’
उन्होंने कहा, ‘अभिनेता बनने के लिए अब इनका (सिक्स पैक एब्स) होना जरुरी सा जान पडता है. यदि युवा आजकल अभिनेता बनने के लिए इसे करना छोड दें और अपने विश्वास पर काम करें और अपने आत्मविश्वास को बढाएं तो इन दिखावटी चीजों की इतनी जरुरत नहीं होगी.’
करन और राजवीर सनी के साथ उनकी फिल्मों के दौरान काम करते हैं ताकि अभिनय और फिल्म निर्माण को समझ सकें. उन्होंने बताया कि उनके बेटों ने न सिर्फ उनकी आने वाली फिल्म ‘घायल वंस अगेन’ में उनकी मदद की बल्कि ‘यमला पगला दीवाना’ में भी उन्हें मदद की थी.
‘घायल वंस अगेन’ के रिलीज के बाद सनी करन को लांच करने पर ध्यान लगाएंगे. ‘घायल वंस अगेन’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जिसमें वे फिर एकबार अपने एक्शन अवतार में नजर आयेंगे.

