10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल का दौरा पड़ने से मलयालम अभिनेत्री कल्पना का निधन

तिरुवनंतपुरम : राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और हाल ही में सुपरहिट हुयी ‘चार्ली’ सहित करीब 300 फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री कल्पना का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने के कारण हैदराबाद में निधन हो गया. वह 51 साल की थी. एक तेलुगू फिल्म की शूटिंग के लिए कल्पना रंजानी हैदराबाद में थी और आज […]

तिरुवनंतपुरम : राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और हाल ही में सुपरहिट हुयी ‘चार्ली’ सहित करीब 300 फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री कल्पना का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने के कारण हैदराबाद में निधन हो गया. वह 51 साल की थी. एक तेलुगू फिल्म की शूटिंग के लिए कल्पना रंजानी हैदराबाद में थी और आज बाद में उनका केरल जाने का कार्यक्रम निर्धारित था.

सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब सात बजे एक अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. कल्पना को ‘थनिचला नजन’ (2012) में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया था. अभिनेत्री उर्वशी और कलारंजीनी की बहन कल्पना ने 1977 में आयी ‘विधरुन्ने मोट्टुकुल’ फिल्म से एक बाल कलाकार के तौर पर मलयालम फिल्मों से अपने कैरियर की शुरुआत की थी.

उनकी अन्य मलयालम हिट फिल्में ‘इन्नुम ईप्पुझुम’, ‘करनवार’, ‘डोलफिलस’, ‘बेंगलूरु डेज’ और ‘स्प्रिट’ हैं. तमिल फिल्मों में उन्होंने ‘कक्की सत्तई’, ‘अधाया थिरुदा’, ‘साथी लीलवथी’ और ‘चिन्ना वेदु’ में काम किया था. अभिनेत्री का पार्थिव शरीर आज केरल लाए जाने की उम्मीद है. उनके परिवार में उनकी बेटी है.

मलयालम अभिनेता के पी ए सी ललिता, कवियूर पोन्नाम्मा और सांसद इन्नोसेंट ने अभिनेत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है. दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपनी हॉस्य भूमिकाओं के लिए वह जानी जाती थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें