19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्नी को टेलीग्राफ से प्यार का संदेश भेजा था अभिनेता जीतेन्द्र ने

मुंबई : बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता जीतेन्द्र ने खुलासा किया है कि अपनी पत्नी शोभा के समक्ष अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए उन्होंने टेलीग्राफ सेवा का उपयोग किया था. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के तीन साल के बेटे के नाम से शुरु किये गए ‘वियान मोबाइल्स’ के उद्घाटन के […]

मुंबई : बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता जीतेन्द्र ने खुलासा किया है कि अपनी पत्नी शोभा के समक्ष अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए उन्होंने टेलीग्राफ सेवा का उपयोग किया था. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के तीन साल के बेटे के नाम से शुरु किये गए ‘वियान मोबाइल्स’ के उद्घाटन के अवसर पर 73 वर्षीय जीतेन्द्र ने इस बात का खुलासा किया.

अपने समय के लोकप्रिय अभिनेता जीतेन्द्र ने 1970 और 1980 के दशक में कई हिट रोमांटिक फिल्मों में काम किया था. अभिनेता ने बताया, ‘मुझे नहीं पता कि आज की युवा पीढी मोबाइल फोन को कैसे संभालती है. हमारे समय में मोबाइल फोन नहीं था इसलिए हमारे पास भरपूर समय था. अगर हमारे पास फोन होता तो हमें पकडे जाने का डर होता.’

उन्होंने बताया, ‘मुझे याद है कि मैंने अपनी पत्नी शोभा को टेलीग्राफ भेजकर कहा था कि ‘मैं उनसे प्यार करता हूं.’ और बदले में उनका जवाब मिला ‘झूठे’. आज मैं व्हाट्सएप्प इस्तेमाल करता हूं लेकिन मैं केवल वैसी चीजों को रखता हूं जिसे वह पढ सकें.’ इस मौके पर शिल्पा ने कहा कि उनका उद्देश्य मोबाइल फोन की जेब के अनुकूल रेंज उपलब्ध कराना है.

‘भारत मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बडा उपभोक्ता है और यहां 80 फीसदी लोग 10,000 रुपये से कम दाम वाले मोबाइल फोन खरीदते हैं. उनके लिए हमारे पास वियान मोबाइल्स है.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel