19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्‍यों तीसरे ही दिन सेट से भाग जाना चाहती थी प्रियंका चोपड़ा, वीडियो

जानेमाने फिल्‍मकार संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ की शूटिंग के तीसरे दिन ही प्रियंका चोपड़ा सेट पर रोने लगी थी और वो शूटिंग छोड़कर भाग जाना चाहती थी. दरअसल प्रियंका को फिल्‍म में बाजीराव की पहली पत्‍नी काशीबाई का किरदार निभाना था लेकिन प्रियंका को इस किरदार को पर्दे पर जीवित करने […]

जानेमाने फिल्‍मकार संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ की शूटिंग के तीसरे दिन ही प्रियंका चोपड़ा सेट पर रोने लगी थी और वो शूटिंग छोड़कर भाग जाना चाहती थी. दरअसल प्रियंका को फिल्‍म में बाजीराव की पहली पत्‍नी काशीबाई का किरदार निभाना था लेकिन प्रियंका को इस किरदार को पर्दे पर जीवित करने में परेशानी हो रही थी और इसके बाद जो हुआ सुनकर आप भी हैरान हो जायेंगे.

‘मैरीकोम’ अभिनेत्री इस किरदार को लेकर बहुत नर्वस थी और समझ नहीं पा रही थी कि इस किरदार के साथ कैसे वह न्‍याय करे. उलझन से जूझ रही अभिनेत्री ने सेट पर ही रोना शूरू कर दिया. इसके बाद उन्‍होंने डायरेक्‍टर संजय लीला भंसाली के सामने हाथ खड़े कर दिये और कहा यह किरदार उनके बस की बात नहीं है और वह इस किरदार को नहीं निभा सकती.

दरअसल तीनों कलाकार इनदिनों फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त है. प्रियंका फिलहाल भारत में नहीं है. वे प्रमोशन के दौरान मोन्ट्रियाल से स्काइप के जरिए जुड़ी. रणवीर ने प्रियंका को उकसाया कि वह तीसरे दिन का किस्‍सा सुनाया. इसपर पहले तो प्रियंका ने इशारा किया बाद में उन्‍होंने बताया कि सेट पर वह रोने लगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें