13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…अब मैं ”जादूगर” के साथ काम कर रहा हूं : जॉनी लीवर

नयी दिल्‍ली : बॉलीवुड अभिनेता जॉनी लीवर लंबे अर्से बाद एकबार फिर रोहित शेट्टी की आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ से वापसी करने जा रहे हैं. फिल्‍म में शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन, कृति शैनन और बोमन ईरानी भी मुख्‍य भूमिका में है. जॉनी लीवर का कहना है कि शाहरुख-काजोल के दोबारा काम करने को लेकर वे […]

नयी दिल्‍ली : बॉलीवुड अभिनेता जॉनी लीवर लंबे अर्से बाद एकबार फिर रोहित शेट्टी की आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ से वापसी करने जा रहे हैं. फिल्‍म में शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन, कृति शैनन और बोमन ईरानी भी मुख्‍य भूमिका में है. जॉनी लीवर का कहना है कि शाहरुख-काजोल के दोबारा काम करने को लेकर वे बेहद खुश हैं.

जॉनी लीवर इस फिल्‍म में हैं तो जाहिर सी बात है कि दर्शकों को खूब कॉमेडी देखने को मिलेगी. जॉनी लीवर इससे पहले रोहित के साथ ‘गोलमाल रिटर्न्‍स’ में भी काम कर चुके हैं. फिल्‍म में उन्‍होंने अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया था. जॉनी लीवर ने शाहरुख- काजोल के साथ फिल्‍म ‘करण अर्जुन’, ‘बाजीगर’ और ‘कोयला’ जैसी कई फिल्‍मों में काम कर चुके हैं.

शाहरुख के बारे में पूछने पर जॉनी लीवर ने कहा,’ जब मैंने शाहरुख के साथ ‘बाजीगर’ में काम किया तो मुझे लगा मैं एक बाजीगर के साथ काम कर रहा हूं. फिर ‘कोयला’ और ‘करण अर्जुन’ में काम करते वक्‍त मुझे लगा कि मैं कारीगर के साथ काम कर रहा हूं और अब मुझे लग रहा है कि मैं एक जादूगर के साथ काम कर रहा हूं.’

फिल्‍म की पूरी टीम इनदिनों फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. जॉनी लीवर ने आगे यह भी कहा कि,’ मैं दोबारा शाहरुख-काजोल के साथ काम करने को लेकर बेहद खुश हू्ं. पहले मैं इस फिल्‍म को लेकर बहुत नर्वस था लेकिन बाद में सब नॉर्मल हो गया.’ रोहित के बारे में बात करते हुए जॉनी लीवर ने कहा,’ रोहित सबको सेट पर हंसाते रहते हैं. हमने शूटिंग को खूब इंज्‍वॉय किया. रोहित जब भी आते हैं सबके लिए खुशियां लेकर आते हैं.’

वहीं काजोल ने इस मौके पर जॉनी लीवर के बारे में कहा कि वे उनका बहुत सम्‍मान करती हैं. उनके साथ काम करके बहुत अच्‍छा लग रहा है. आपको बता दें कि ‘दिलवाले’ क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें