मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने अपनी आने वाली फिल्म ‘घायल वन्स अगेन’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया. यह फिल्म 1990 में आई सुपरहिट फिल्म ‘घायल’ का सीक्वल है. फोटो में चार बच्चे दोओल के बाजू पर लटके हुए हैं.
देओल ने ट्वीटर पर पोस्ट किया, ‘चार मासूम बच्चे… देश के सबसे ताकतवर व्यक्ति के खिलाफ… उनके बीच सिर्फ एक व्यक्ति खडा है… घायल वन्स अगेन.’ इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के अलावा 58 वर्षीय देओल ने फिल्म का निर्देशन भी किया है.
4 innocent kids…against the most powerful man in the country..only 1 man stands between them..#ghayalonceagain pic.twitter.com/zKKvDHms9R
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) November 7, 2015
इस फिल्म में ओम पुरी और सोहा अली खान भी हैं. इस फिल्म को जनवरी 2016 में रिलीज होना है.