मुंबई : देश में बढ़ती असहिष्णुता पर शाहरुख खान की टिप्पणी को लेकर विवाद के बीच मुंबई पुलिस ने अभिनेता की सुरक्षा बढा दी है. टिप्पणी को लेकर शाहरुख भाजपा के एक वर्ग के निशाने पर आ गए हैं.
पुलिस उपायुक्त सत्यनारायण चौधरी ने कहा, ‘‘हमने अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी है जिन्हें कुछ दिन पहले पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करायी गयी थी.” भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को ट्विटर पर यह लिखकर विवाद शुरु कर दिया था कि शाहरुख भारत में रहते हैं लेकिन उनकी ‘आत्मा’ पाकिस्तान में है.
इससे एक दिन पहले 50 साल के अभिनेता ने कहा था कि देश में ‘घोर असहिष्णुता’ है. कल विवादित भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने शाहरुख की 26/11 मुंबई हमले के साजिशकर्ता पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद से तुलना करते हुए कहा था कि उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए.
हालांकि बाद में भाजपा ने टिप्पणियों को खारिज करते हुए था कि कानून का पालन करने वाले किसी भारतीय नागरिक की और एक पाकिस्तानी आतंकी के बीच तुलना नहीं की जा सकती और वह भी शाहरुख खान की जिन्हें पसंद किया जाता है और जिनका सम्मान है.
भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने भी उनके समर्थन में आते हुए कहा कि मुस्लिम होने के कारण शाहरुख को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए और भारत का अल्पसंख्यक समुदाय ‘सहिष्णु’ है.