बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को बॉलीवुड का ‘किंग ऑफ रोमांस’ कहा जाता है. उन्होंने कई हिट फिल्मों से दर्शकों को हैरान किया है वहीं उनके गानों ने भी उनके अभिनय को जिंदा रखा है. उनके गाने आज भी दर्शकों में जोश भरते हैं. उनके 50वें जन्मदिन के मौके पर जानें उनके कुछ सुपरहिट गाने :
1. फिल्म ‘कभी खुश कभी गम’ का सुपरहिट रोमांटिक गाना ‘सूरज हुआ मद्धम…’ गाना बेहद हिट हुआ था. इस गाने में शाहरुख और काजोल की सुपरहिट कैमेस्ट्री को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था.
2. फिल्म ‘मोहब्बतें’ में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच फिल्माया गाना ‘हमको हमीं से चुरालो…’ गाना बेहद हिट हुआ था.
https://www.youtube.com/watch?v=MpqnFfEpaBk
3. फिल्म ‘दिलवाले दुल्हानियां ले जायेंगे’ का गाना ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम…’
4. फिल्म ‘दिल तो पागल है’ का टाईटल ट्रैक
https://www.youtube.com/watch?v=HjWy9BdeenA
5. शाहरुख ने फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म का गाना ‘ऐसी दीवानगी…’ में दर्शकों ने दिव्या भारती और शाहरुख को जोड़ी को दर्शकों ने खासा पसंद किया था.
https://www.youtube.com/watch?v=fsYJV47FFcc
6. फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का टाईटल सॉन्ग
7. फिल्म ‘कल हो न हो’ का टाईटल सॉन्ग का टाईटल ट्रैक
https://www.youtube.com/watch?v=l_lsXgUrc1I
8. फिल्म ‘दिलवाले दुल्हानियां ले जायेंगे’ का ‘मेंहदी लगा के रखना…’
9. फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का ‘आंखों में तेरी…’ भी काफी हिट हुआ था.
https://www.youtube.com/watch?v=x5NB7qUqrEI
10. फिल्म ‘रावन’ का गाना ‘दिलदारा…’ गाना