मुंबई : बॉलिवुड के किंग खान शाहरूख आज अपना 50 वां बर्थडे मना रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के फैंस उनके 50वें जन्मदिन को लेकर खासा उत्साहित हैं. सुपरस्टार के जन्मदिन के मौके पर मन्नत के बाहर प्रशंसकों की खासी भीड दिखी जिसका वीडियो उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर डाला है.
यह दिन उनके फैंस के लिए बेहद खास होता है जिसका इंतजार वे करते हैं. बीती रात शाहरुख ने अपने आशियाने ‘मन्नत’ से निकलकर फैंस का अभिवादन किया और उन्हें थैंक्स भी किया. आज के दिन शाहरुख के हजारो फैंस ‘मन्नत’ के बार खड़े होकर उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं जिन्हें वे निराश भी नहीं करते हैं. शाहरुख का यह जन्मदिन इसलिये भी बेहद खास माना जा रहा है कि वो अपनी जिदंगी का 50वां पड़ाव पार करने जा रहे हैं.
शाहरुख ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर फैन्स के इस प्यार को शब्दों मे ज़ाहिर करते हुए एक वीडियो और तस्वीर पोस्ट की जिसे कई लाईक्स मिले.
गौरतलब है कि शाहरुख ने एक कार्यक्रम के दौरान बता चुके हैं कि वे अपने जन्मदिन पर अपनी फिल्म ‘दिलवाले’ की शूटिेंग को जारी रखेंगे. वो मीडिया से रूबरू होंगे और अपनी फैमिली को भी वक्त देंगे. शाहरुख की इस फिल्म में काजोल, वरुण धवन, कृति शैनन, जॉनी लीवर और बोमन ईरानी भी मुख्य भूमिका में हैं.