मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा कि अभिनेताओं को असहज परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है लेकिन वे यह नहीं जाहिर कर सकते कि उन्हें यह पसंद नहीं है.
Awkward weird strange uncomfortable.Actors hav 2 do wot they hav 2 do & show they r enjoying it.That is the only explanation 2 start the day
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 24, 2015
‘‘दिलवाले” के आखिरी दौर की शूटिंग में व्यस्त 49 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उन लोगों के पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचता. उन्होंने इस बाबत ट्विटर पर अपनी राय जाहिर की. सलमान खान की फिल्म ‘‘प्रेम रतन धन पायो” के साथ ‘‘दिलवाले” का ट्रेलर रिलीज होगा. शाहरुख खान आदित्य चोपड़ा के ‘‘फैन” और राहुल ढोलकिया निर्देशित ‘‘रईस” में नजर आयेंगे.