बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल एकबार फिर धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं. उनकी आगामी फिल्म ‘घायल वन्स अगेन’ का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. वर्ष 1990 की सुपरहिट फिल्म ‘घायल’ में ओम पुरी ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म से 25 साल बाद वे फिर एकबार वापसी करने जा रहे हैं.
फिल्म को खुद सनी देओल डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में अभिनेता एकबार फिर धमाकेदार स्टंट करते दिखाई देंगे. वे फिल्म में सरदार के गेटअप में नजर आयेंगे. फिल्म में सनी देओल के आपोजिट सोहा अली खान मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी.
https://www.youtube.com/watch?v=jlqTrgVzhl4
यह फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज होनेवाली थी लेकिन सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ भी दीवाली के मौके पर ही रिलीज हो रही है. ऐसे में यह फिल्म अगले साल 15 जनवरी को रिलीज होगी. सनी देओल के फैंस के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है कि वो एकबार उन्हें बड़े पर्दे पर देख पायेंगे.