मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान जल्द ही सनी देओल के साथ ‘घायल’ के सीक्वल में नजर आने वाली हैं. उनका कहना है कि सनी देओल के साथ काम करते वक्त वह घबराई हुई थी. सोहा पहली बार सनी देओल के साथ बडे पर्दे पर दिखेंगी. ‘घायल’ में सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्री ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
सोहा ने कहा, ‘सनी देओल के साथ काम करना अद्भुत था. वह स्वभाव के बेहद शर्मिले इंसान हैं जिसकी चलते उनसे बात करने को लेकर में काफी घबराई हुई थी. वह इस फिल्म को लेकर काफी भावुक हैं. इस फिल्म में अभिनय करने के साथ साथ वह इस फिल्म के निर्देशक और निर्माता भी हैं. ऐसा करना एक मुश्किल काम हैं पर उन्होंने यह किया है.’
36 वर्षीय सोहा ने कहा,’ मैं फिल्म में सनी की मनोचिकित्सक का किरदार निभा रही हूं. फिल्म में मेरे और सनी के बीच कई भावुक दृश्य की आवश्यकता थी…जिसको लेकर में काफी घबराई हुई थी.’
फिल्म 1984 के सिख विरोधी दंगों पर आधारित है. फिल्म के इस साल 13 नवंबर को बडे पर्दे पर आने की संभावना है.

