कबीर खान जैसा निर्देशक हो तो सुरक्षित महसूस होता है : सैफ

मुम्बई : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने उनकी अगली फिल्म ‘फैंटम’ के निर्देशक की यह कहते हुए खूब प्रशंसा की कि ‘बजरंगी भाईजान’ के फिल्मकार के चीजों के केंद्र में रहने से वह सुरक्षित महसूस करते हैं. इस फिल्म में सैफ और कैटरीना कैफ हैं. फिल्म 28 अगस्त को रिलीज होने वाली है. उन्होंने […]
मुम्बई : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने उनकी अगली फिल्म ‘फैंटम’ के निर्देशक की यह कहते हुए खूब प्रशंसा की कि ‘बजरंगी भाईजान’ के फिल्मकार के चीजों के केंद्र में रहने से वह सुरक्षित महसूस करते हैं. इस फिल्म में सैफ और कैटरीना कैफ हैं. फिल्म 28 अगस्त को रिलीज होने वाली है.
उन्होंने ‘फैंटम’ के ट्रेलर लांच के मौके पर कहा, ‘ मुझे इस तरह की फिल्म पसंद है. मुझे खुशी है कि यह मेरे लिए काम कर गयी. मुझे कबीर के साथ काम करके खुशी हो रही है. हम दोनों को फिल्म का यह दृष्टिकोण पसंद हैं. जब कबीर चीजों के केंद्र में होते हैं, तो मैं सुरक्षित महसूस करता हूं.’
‘दिल चाहता है’ फिल्म के स्टार ने कहा,’ हम यह सुनिश्चित करने कि हम एक ही तरह के विषय पर काम तो नहीं कर रहे, के लिए तब मिले थे जब वह (कबीर) ‘एक था टाईगर’ बना रहे थे और मैं ‘एजेंट विनोद’ पर काम रहा था.’
‘फैंटम’ 26/11 के मुम्बई हमले के परिणामों पर आधारित है. यूटीवी और साजिद नाडियावाला ने मिलकर उसका निर्माण किया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




