मुंबई : फिल्म निर्माता चन्द्रप्रकाश द्विवेदीका कहना है कि उनकी फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ का बिना सेंसर किया हुआ फुटेज लीक होना दर्शकों को गुमराह करने का प्रयास है. लीक हुए इस बिना संपादित वीडियो में सनी देओल, साक्षी तंवर और रवि किशन दिख रहे हैं.
कुछ सप्ताह पहले इसके इंटरनेट पर आने के बाद उसे वाराणसी के लोगों के गुस्से का सामना करना पडा था. द्विवेदी ने कहा कि इस संबंध में अपने किसी रिश्तेदार से सूचना मिलने के बाद उन्होंने पाइरेटेड फुटेज देखी.
निर्देशक का कहना है, ‘ जिस प्रकार से ‘मोहल्ला अस्सी’ का पाइरेटेड फुटेज सर्कुलेट हो रहा है, मुझे ऐसा मालूम होता है कि यह मेरी फिल्म को बदनाम करने की कोशिश है. यह खराब और दूषित मानसिकता वालों का कारनामा है.’ उन्होंने कहा कि वह मामले की शिकायत साइबर शाखा में की है और वे लोग इसकी जड तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं.
फिल्म साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता काशीनाथ सिंह की पुस्तक ‘काशी का अस्सी’, विशेष रुप से उसके अध्याय ‘पांडेय कौन कुमति तोहेन लागी’ पर आधारित है.