21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिग बी ने 1980 में ही ले ली थी सेल्‍फी

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्‍चन ने वर्ष 1980 में ही सेल्‍फी ले ली थी. आज के दौर में सेल्‍फी का ट्रेंड चल पड़ा है और लोग खास मौकों पर बिना वक्‍त गवांये सेल्‍फी पोस्‍ट कर देते हैं. बिग बी ने भी सेल्‍फी ली थी वो भी लैंड लाइन फोन से. अमिताभ ने इस सेल्‍फी की तस्‍वीर […]

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्‍चन ने वर्ष 1980 में ही सेल्‍फी ले ली थी. आज के दौर में सेल्‍फी का ट्रेंड चल पड़ा है और लोग खास मौकों पर बिना वक्‍त गवांये सेल्‍फी पोस्‍ट कर देते हैं. बिग बी ने भी सेल्‍फी ली थी वो भी लैंड लाइन फोन से.

अमिताभ ने इस सेल्‍फी की तस्‍वीर ट्विटर पर पोस्‍ट की है. अमिताभ ने लिखा कि,’ कौन कहता है कि सेल्‍फी नये दौर की देन है. मैंने तो यह काम वर्ष 1980 में ही कर दिखाया था. देखो.’ दरअसल इस तस्‍वीर में बिग बी सेल्‍फी लेने के अंदाज में देख रहे हैं.

बिग बी जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘वजीर’ में नजर आयेंगे. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्‍म में वे एक विकलांग व्‍यक्ति का किरदार निभाते नजर आयेंगे. उनके अलावा फिल्‍म में फरहान अख्‍तर और जॉन अब्राहम भी मुख्‍य भूमिका में होंगे. फिल्‍म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें