बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने वर्ष 1980 में ही सेल्फी ले ली थी. आज के दौर में सेल्फी का ट्रेंड चल पड़ा है और लोग खास मौकों पर बिना वक्त गवांये सेल्फी पोस्ट कर देते हैं. बिग बी ने भी सेल्फी ली थी वो भी लैंड लाइन फोन से.
अमिताभ ने इस सेल्फी की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है. अमिताभ ने लिखा कि,’ कौन कहता है कि सेल्फी नये दौर की देन है. मैंने तो यह काम वर्ष 1980 में ही कर दिखाया था. देखो.’ दरअसल इस तस्वीर में बिग बी सेल्फी लेने के अंदाज में देख रहे हैं.
T 1899 – Who say's 'selfies' are a modern day phenomena ??!! I did them in the 1980's .. LOOK …. !! pic.twitter.com/A77ACRFglX
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 16, 2015
बिग बी जल्द ही आगामी फिल्म ‘वजीर’ में नजर आयेंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में वे एक विकलांग व्यक्ति का किरदार निभाते नजर आयेंगे. उनके अलावा फिल्म में फरहान अख्तर और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में होंगे. फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है.