मुंबई : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह नाती पोती के साथ समय बिताते हुए जिंदगी के सबसे ‘सुखद’ पलों का आनंद उठा रहे हैं. अमिताभ की नातिन नव्या नवेली और नाती अगस्त्य तथा पोती आराध्या हैं.
बॉलीवुड के बीते दिनों के ‘एंग्री यंग मैन’ जल्द ही एक टीवी सीरीज ‘एस्ट्रा फोर्स’ में एक सुपर हीरो का किरदार निभाते नजर आएंगे. बच्चन ने बताया,’ जब आप 73 वर्ष के हो जाते हैं तो आप इसी तरह के लोगों से मिलते हैं…आप बच्चों से मिलते हैं जो दुनिया के सबसे खुश लोगों में से हैं. हम युवावस्था, विश्वविद्यालय में पढाई, लडकियां, शादी, पत्नी, बच्चे वाली उम्र से गुजर चुके हैं और अब उम्र नाती-पोती के साथ समय बिताने की है.’
उन्होंने कहा कि,’ यह बेहद सुखद दौर है, कई लोग कहते हैं कि किसी भी इंसान की जिंदगी का सबसे बेहतरीन समय नाती-पोती के साथ बिताए पल ही होते हैं. मैं भी इससे सहमत हूं…इसलिए ही इस सुपरहीरो के किरदार के लिए मैंने हामी भरी.’ पीकू अभिनेता ‘एस्ट्रा फोर्स’ में कई महा-शक्तियों और ताकतों वाले एक दादा के किरदार में नजर आएंगे.
उन्होंने कहा,’ शो में दो जुडवां बच्चे हैं जो मेरे नाती-पोती जैसे ही हैं. मुझे उनके साथ समय बिताना अच्छा लगता है.’ अराध्या ने अभी तक अपने दादा की एनिमेटेड सुपर हीरो की तस्वीरें नहीं देखी है. इस पर अमिताभ ने कहा कि अराध्या को तस्वीरें दिखाने का यह सही समय नहीं है क्योंकि ऐसा करना उसके लिए जल्दबाजी होगी.बच्चन ने साथ ही यह भी बताया कि अराध्या को कई कार्टून किरदार पसंद हैं लेकिन उनको इसकी जानकारी नहीं हैं.