मुंबई : बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने दक्षिण अफ्रीका में हॉलीवुड के सितारे क्रिस्टोफर ली के साथ बिताए अपने बेहतरीन लम्हों को याद किया और बताया कि फुरसत के पलों ने दोनो ने गोल्फ के कुछ दौर खेले थे. क्रिस्टोफर ली का गत सात जून को निधन हो गया.
मिस वर्ल्ड सौंदर्य प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल होने के दौरान ली के साथ मुलाकात करने वाले बच्चन ने कहा कि ली के साथ वक्त गुजारना शानदार रहा. उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले उन्हें मिस वर्ल्ड स्पर्धा के निर्णायक मंडल में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका आमंत्रित किया गया था.
बच्चन ने कहा, ‘ सर किस्टोफर ली हमारे साथ निर्णायकों के पैनल में थे और मुझे याद है कि स्पर्धा के दौरान उनके साथ बिताया गया वक्त कितना शानदार था. फुरसत के पलों में उनके साथ गोल्फ के कुछ राउंड भी खेला.’ बच्चन ने कहा कि ‘लार्ड ऑफ द रिंग्स’ स्टार से अगली बार मुलाकात करने का मौका उन्होंने गंवा दिया, जब वह जिन्ना पर बनने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए भारत आए थे.
उन्होंने कहा,’ कुछ साल बाद मुझे एक पत्र मिला कि वह फिल्म के लिए भारत आ रहे हैं…आजादी पूर्व के भारत के इतिहास का एक अध्याय…वह पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना की भूमिका निभा रहे थे.’ उन्होंने कहा,’ मैं यात्रा कर रहा था और उन्हें जवाब नहीं दे सका…अफसोस है कि मैंने उनके साथ का और मुंबई में उनकी मेजबानी का मौका गंवा दिया…और आज वह इस दुनिया में नहीं रहे…उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.’
श्वास संबंधी दिक्कतों के कारण लंदन के एक अस्पताल में भर्ती ली (93) का सात जून को निधन हो गया था. हालांकि ब्रिटिश मीडिया ने बीते कल इसकी खबर दी.

