मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि आप मीडिया से कभी नहीं जीत सकते. हाल ही में अमिताभ फिल्म ‘पीकू’ से दर्शकों से काफी वाहवाही लूट चुके हैं. फिल्म 100 करोड़ के कल्ब में शामिल हो गई है. फिल्म में दीपिका पादुकोण और इरफान खान भी थे.
72 वर्षीय स्टार ने खुले तौर पर स्वीकार किया कि यह चौथा स्तंभ फिल्मी सितारों को घेरकर उनसे बात निकलवा ही लेता हैं. उनका कहना है कि उन्होंने अपने अभिनय करियर के शानदार 40 से अधिक वर्षों में हजारों बार मीडिया से बातचीत कर चुके मेगास्टार पत्रकारों का सामना करने के लिए उन्हें अभी भी हिम्मत जुटानी पडती है.
बच्चन ने कहा कि हमेशा मीडिया की जीत होती है, पत्रकार हमेशा जीतते हैं…हमे हरा दिया जाता है और अपनी सीट से जकड दिया जाता है…इस कठिन परीक्षा के खत्म होने की उम्मीद है ताकि हमलोग भविष्य में ताजी हवा में सांस ले सकें..चौथे स्तंभ का सामना करना न तो आसान है और न ही यह सोचना कि आप जीत जाएंगे.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ ने कहा था कि वे अगले जन्म में पत्रकार बनाना चाहते हैं क्योंकि वे उनके सवालों के जवाब देते-देते थक गये हैं अब वे पत्रकारों की तरह सवाल पूछना चाहते हैं.