मुंबई : अभिनेता रनवीर सिंह ने दीपिका पदुकोण की नयी फिल्म ‘पिकू’ में उनके अभिनय को उनके करियर में सबसे अच्छा बताया है. ट्विटर पर दीपिका की तारीफ करते हुए 29 वर्षीय अभिनेता ने दोनों के संबंधों के बारे में भी संकेत दिए.
रनवीर ने ट्वीट किया है, सीनियर बच्चन, इरफान खान के अभिनय में जादू है और दीपिका पदुकोण के करियर का सर्वोत्तम है, वाह. (नहीं मैं पक्ष नहीं ले रहा). रनवीर ने ट्वीट करके फिल्म के निर्देशक सुजीत सरकार की भी तारीफ की है.