33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

”QUEEN” कंगना बनी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री

नयी दिल्ली : 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार रविवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रदान किये. समारोह के दौरान सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतनेवाली हिंदी फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने वाले दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय. कंगना रनौत ने ‘क्वीन’ फिल्म के लिए यह राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है. वहीं, विजय ने अपनी […]

नयी दिल्ली : 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार रविवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रदान किये. समारोह के दौरान सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतनेवाली हिंदी फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने वाले दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय.

कंगना रनौत ने ‘क्वीन’ फिल्म के लिए यह राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है. वहीं, विजय ने अपनी कन्नड़ फिल्म ‘नानू अवनल्ला अवालू’ के लिए. वयोवृद्ध अभिनेता शशि कपूर स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में नहीं आ पाये.

जिंदा किंवदंती हैं शशि कपूर : राष्ट्रपति

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने रविवार को अभिनेत्री कंगना रानावत को ‘क्वीन’ में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और नवोदित निर्देशक चैतन्य तम्हाने को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के तौर पर 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया. इस वर्ष का दादा साहब फाल्के पुरस्कार पानेवाले 77 वर्षीय वरिष्ठ अभिनेता शशि कपूर खराब स्वास्थ्य के चलते समारोह में शामिल नहीं हो सके. उन्हें मुंबई में एक विशेष समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. पुरस्कार वितरण समारोह में राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं श्री शशि कपूर को विशेष रूप से बधाई देना चाहूंगा, जिन्हें इस वर्ष के दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. सिनेमा जगत में उनका शानदार योगदान रहा है. वह सही मायने में जिंदा किंवदंती हैं.’

इन्हें भी मिला पुरस्कार

फिल्म ‘कोर्ट’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार दिया गया. कन्नड़ फिल्म ‘नानू अवानाल्ला अवालू’ के विजय को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की ट्रॉफी दी गयी. विशाल भारद्वाज और सुखविंदर सिंह को फिल्म ‘हैदर’ के लिए क्रमश: सर्वश्रेष्ठ संगीत निदेशक और सर्वश्रेष्ठ गायक का पुरस्कार प्रदान किया गया. फिल्म ‘हैदर’ को सर्वाधिक पांच पुरस्कार मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें