11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर बिग बी ने जतायी नाराजगी, फिर शब्दों की कटुता के लिए मांगी माफी

मुंबई: कुछ ऑनलाइन प्रयोगकर्ताओं ने फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन पर तोहमत लगाते हुए कहा है कि उन्होंने ‘‘प्रचार’’ पाने के इरादे से ही अपने सोशल मीडिया पेज पर नेपाल भूकंप पीडितों के बारे में बात की, जिससे बिग बी बेहद नाराज हैं और उन्होंने ऐसे इंटरनेट उपभोक्ताओं की निंदा भी की है. बच्चन (72) ट्विटर, […]

मुंबई: कुछ ऑनलाइन प्रयोगकर्ताओं ने फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन पर तोहमत लगाते हुए कहा है कि उन्होंने ‘‘प्रचार’’ पाने के इरादे से ही अपने सोशल मीडिया पेज पर नेपाल भूकंप पीडितों के बारे में बात की, जिससे बिग बी बेहद नाराज हैं और उन्होंने ऐसे इंटरनेट उपभोक्ताओं की निंदा भी की है. बच्चन (72) ट्विटर, फेसबुक और अपने ब्लॉग पर नई नई जानकारियों के साथ बेहद सक्रिय रहते हैं और उन्होंने पडोसी देश में भूकंप पीडितों की मदद की अपील की.

बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘‘वे कहते हैं कि मैंने यह सब लोगों की टिप्पणियां और हमदर्दी पाने के इरादे से किया. बेवकूफ.. ऐसे लोगों के मन में गंदगी ही भरी रहती है और उन्हें लंबे समय तक के लिए ऐसी ही गंदगी में भेज देना चाहिए.’’ आम तौर पर वाकपटु रहने वाले ‘‘पिकू’’ स्टार ने माना कि आज उनके शब्द कठोर हैं लेकिन उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को ठीक करने की जरुरत है जो उनकी नेकदिली को प्रचार का हथकंडा बताते हैं.उन्होंने कहा, ‘‘आज मेरे शब्दों में कटुता है जिसके लिए मैं माफी मांगता हूं. ऐसा कई बार होता है और इस बार भी हुआ है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें