मुम्बई : बॉलीवुड फिल्मकार मधुर भंडारकार लाहौर के रफी पीर अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के रद्द होने से निराश हो गए हैं. वहां उनकी तीन फिल्में दिखायी जानी जानी थीं. आयोजकों ने फेसबुक के जरिए फिल्मोत्सव के इस पांचवें संस्करण को रद्द किए जाने की खबर दी.
भंडारकर की ‘चांदनी बार’, ‘पेज 3’ और ‘कोरपारेट’ फिल्मों को इस फिल्मोत्सव का हिस्सा बनना था. सुरक्षा चिंताओं की वजह से अब फिल्मोत्सव रद्द कर दिया गया है.
46 वर्षीय भंडारकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘ जानकर बडी निराशा हुई है कि रफी पीर फिल्मोत्सव सुरक्षा चिंताओं की वजह से रद्द कर दिया गया. लाहौर की अपनी यात्रा को लेकर आशान्वित था.’ उन्होंने कहा, ‘ मेरी तीन फिल्में फिल्मोत्सव में दिखायी जानी थीं. यह एक बडा सम्मान होता. कोई बात नहीं, फिर कभी सही.’