11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो इसलिये कृति से नाराज हो गये रोहित शेट्टी

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख और काजोल को एकसाथ देखने की तमन्‍ना रखने वाले फैंस के लिए खुशखबरी है कि दोनों की आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्‍म को जानेमाने निर्देशक रोहित शेट्टी बना रहे हैं. इस फिल्‍म में वरुण धवन और कृति शैनन भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म की […]

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख और काजोल को एकसाथ देखने की तमन्‍ना रखने वाले फैंस के लिए खुशखबरी है कि दोनों की आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्‍म को जानेमाने निर्देशक रोहित शेट्टी बना रहे हैं. इस फिल्‍म में वरुण धवन और कृति शैनन भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म की शूटिंग इनदिनों गोवा में चल रही है.

शूटिंग के दूसरे दिन ही नाराज हो गये रोहित शेट्टी

शूटिंग को लेकर जहां सभी कलाकार उत्‍सुक हैं वहीं रोहित फिल्‍म की अभिनेत्री कृति शैनन से नाराज हैं. आपलोग घबराइए नहीं उन्‍होंने कोई बड़ी गलती नहीं की है. बात यह है कि कृति के दोस्‍त सेट पर आ गये थे और वे शाहरुख से मिलने के लिए उत्‍सुक थे. रोहित शूटिंग के दौरान ऐसी चीजें बरदाश्‍त नहीं करते हैं.

लेकिन कृति को जैसे ही पता चला कि रोहित उनसे नाराज हैं तो वे अपसेट हो गई. दरअसल रोहित समय से शूटिंग खत्‍म करना चाहते हैं. लोगों के जमा हो जाने से शूटिंग करने में काफी दिक्‍कत होती है. इसलिए रोहित को कृति के दोस्‍तों का सेट पर आना अच्‍छा नहीं लगा.

रोहित की पसंदीदा जगह है गोवा

हर किसी को कोई न कोई जगह प्‍यारी होती है वैसे ही रोहित को गोवा बेहद पसंद है. इसलिए फिल्‍म को सेट इनदिनों में गोवा में लगाया गया है. फिल्‍म के बाकी कलाकार भी वहां खूब मस्‍ती कर रहे हैं. गोवा में रोहित तकरीबन अपनी सभी फिल्‍मों की शूटिंग करते हैं.

इससे पहले रोहित ‘गोलमाल’, ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘ऑल इज वेल’ जैसी फिल्मों को भी गोवा में शूट कर चुके हैं. दर्शकों ने उनकी इनसभी फिल्‍मों को बेहद पसंद किया है.

शाहरुख-रोहित की जोड़ी फिर करेगी कमाल

इससे पहले शाहरुख और रोहित सुपरहिट फिल्‍म ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ में साथ काम कर चुके हैं. इस फिल्‍म में दीपिका पादुकोण ने भी मुख्‍य भूमिका निभाई थी. इस फिल्‍म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी.

यह फिल्‍म इस साल के अंत में रिलीज होगी. इस फिल्‍म के स्‍टार कास्‍ट की वजह से दर्शक भी इस फिल्‍म को खासा इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्‍म में लंगे अर्से बाद जॉनी लीवर भी दिखाई देंगे.

कृति भी है शाहरुख के रोमांस की कायल

कृति अपनी इस फिल्‍म को लेकर बेहद उत्‍साहित हैं. उन्‍होंने फिल्‍म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. वे भी शाहरुया के रोमांस की कायल है. उनका कहना है कि,’ शाहरुख खान मेरे फेवरेट हैं. मैं उनकी फिल्में देखते हुए बड़ी हुई हूं. पर्दे पर उनके जैसा रोमांस कोई नहीं कर सकता. ‘

कृति ने आगे बताया कि,’ शाहरुख संग पर्दे पर रोमांस करना मेरा एक सपना है. इस फिल्‍म में 17 और बड़े कलाकारों के लंबी-चौड़ी लिस्‍ट है. दर्शकों को फिल्‍म पसंद आयेगी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें