9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिन्‍दूजा की शाही शादी में शमिल हुए बॉलीवुड सितारे, पॉप स्‍टार लोपेज ने दी प्रस्‍तुति

उदयपुर : हिन्दुजा समूह के गोपीचंद हिन्दुजा के बेटे संजय हिन्दुजा और फैशन डिजाइनर अनु महतानी की शादी शाही अंदाज में हुई. इस मौके पर बॉलीवुड की कई जानीमानी हस्तियों ने शिरकत की. बालीवुड स्टार शिल्पा शेटटी, प्रीति जिंटा, डीनो मोरियो, फरदीन खान, रवीना टण्डन के अलावा और कई जोनमाने लोग इस शादी में शामिल […]

उदयपुर : हिन्दुजा समूह के गोपीचंद हिन्दुजा के बेटे संजय हिन्दुजा और फैशन डिजाइनर अनु महतानी की शादी शाही अंदाज में हुई. इस मौके पर बॉलीवुड की कई जानीमानी हस्तियों ने शिरकत की. बालीवुड स्टार शिल्पा शेटटी, प्रीति जिंटा, डीनो मोरियो, फरदीन खान, रवीना टण्डन के अलावा और कई जोनमाने लोग इस शादी में शामिल हुए.

आपको बता दें इस शादी में जानीमानी पॉप स्‍टार जेनिफर लोपेज ने भी प्रस्‍तुति दी. 36 वर्षीया गायिका का भारत में यह पहला मौका था. जेनिफर इस मौके पर बेहद खुश नजर आई. शादी में कई नेता और उद्योगपति भरी शामिल हुए. हिन्दुजा परिवार के पारिवारिक गुरू महाराज चिदानंद सरस्वती भी यहां पहुंचे थे. मौके पर लीला होटल और जग मंदिर होटल को विशेष तौर पर सजाया गया. सभी बाराती सजी-धजी नावों में बैठकर जग मंदिर होटल पहुंचे. शाम छह बजे तक सारी वैवाहिक रस्में पूरी की गई.

वहीं उदयपुर के पुलिस अधीक्षक अजयपाल लांबा ने बताया कि 47 चार्टर प्लेन के उदयपुर हवाई अडडे पर उतरने की सूचना थी. मेहमानों के लिये सुरक्षा के कडे बंदोबस्त किये गये हैं. उनके रहने और खाने-पीने का विशेष इंतजाम किये गये थे. समारोह में खाडी देशों के कई शेखों ने शिरकत की. इन मेहमानों को लाने के लिये कई चार्टर प्लेन लगाये गये है.

इससे पूर्व कल रात माणक चौक में आयोजित महिला संगीत में भी कई बालीवुड सितारों का जमावडा बना रहा था और प्रस्तुतियां भी दी थी. मलाइका अरोडा, अजरुन कपूर, रणवीर सिंह आदि ने इस समारोह में प्रस्तुतियां दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें