20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”डिटेक्टिव…” सुशांत सिंह ने प्रेमिका अंकिता संग मनाया बर्थडे

मुंबई : बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आज अपना 29वां जन्‍मदिवस मना रहे हैं. सुशांत ने अपनी प्रेमिका अंकिता लोखंडे के साथ अपना जन्मदिन मनाया. फिल्‍म ‘काय पो छे’ से सुशांत ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी. सुशांत हाल ही में फिल्म ‘पीके’ में नजर आये थे. अपने जन्मदिन पर […]

मुंबई : बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आज अपना 29वां जन्‍मदिवस मना रहे हैं. सुशांत ने अपनी प्रेमिका अंकिता लोखंडे के साथ अपना जन्मदिन मनाया. फिल्‍म ‘काय पो छे’ से सुशांत ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी.

सुशांत हाल ही में फिल्म ‘पीके’ में नजर आये थे. अपने जन्मदिन पर मिले बधाई संदेशों के लिए उन्होंने ट्विटर के जरिए अपने प्रशंसकों और सहयोगियों का शुक्रिया अदा किया. अभिनेता ने अपनी प्रेमिका और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म से उसके गाने ‘रुक जा ओ दिल…’ की एक पंक्ति लिखी.

https://twitter.com/itsSSR/status/557816423637331968

सुशांत ने ट्विटर पर पोस्ट किया,’ आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.’ फिल्मकार शेखर कपूर ने उन्हें ‘बेहतरीन युवा अभिनेताओं में से एक’ कहा. सुशांत शेखर कपूर की अगली फिल्म ‘पानी’ में काम करने वाले हैं.

कपूर ने ट्वीट किया, ‘ बेहतरीन युवा अभिनेताओं में से एक सुशांत, आपको जन्मदिन की बधाई….’ इसी तरह से सुजॉय घोष ने ट्वीट कर युवा अभिनेता को जन्मदिन की बधाई दी. वहीं आज ही सुशांत की आने वाली फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ का ट्रेलर भी लॉन्च किया जायेगा.

सुशांत ने बीती शाम को लिखा, ‘ कल तक यह गुत्थी सुलझ जाएगी…।। मैं बहुत उत्साहित हूं.’ फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ के बाद अभिनेता एम. एस. धोनी की जीवनी पर बन रही फिल्म में दिखेंगे. यह फिल्म 22 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें