बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल इनदिनों पंजाबी सीखाने वाले टीचर बन गये है और उनकी स्टूडेंट है टीवी सीरीयल ‘ये है मोहब्बतें’ की रुहानिका धवन (रूही). जी हां इनदिनों सनी रुहानिका का पंजाबी बोलना सीखा रहे हैं. रुहानिका इसी हफ्ते अपने माता-पिता के साथ देओल परिवार से मिलने उनके घर गई थी.
रुहानिका ने बताया कि,’ उसे सिर्फ हिंदी और इंग्लिश आती है. इसी बात पर सनी ने रुहानिका को पंजाबी भाषा के कुछ मूल टिप्स दिये गये. सूत्रों के अनुसार सनी ने रुहानिका को कहा कि उसे अपनी मातृभाषा जाननी चाहिए. वहीं सनी ने रुहानिका को यह भी कहा कि अगर उन्हें पंजाबी सीखने में कोई परेशानी हो तो वह दोबारा उनसे मिल सकती है.
आपको बता दें कि टीवी सीरीयल ‘ये है मोहब्बतें’ के लीड पेयर इशिता एक तमिल और रमन पंजाबी मुंडा है. इशिता और रमन सिर्फ रूही के कारण एकदूसरे से ज़ुड़े हुये हैं. इशिता मां नहीं बन सकती. वहीं रमन को पहले इशिता से कोई लगाव नहीं था लेकिन रूही के कारण वे एकदूसरे के करीब आ रहे हैं. इसी खट्टे-मिठे पलों के साथ सीरीयल आगे बढ़ रहा है और दर्शकों को भी बेहद पसंद आ रहा है.

