जानेमाने सुपरस्टार रजनीकांत जिस फिल्म में हो वो फिल्म सुपरहिट हो जाती है. लेकिन इसबार ऐसा नहीं हुआ है. उनकी हाल में ही रिलीज हुई फिल्म ‘लिंगा’ दर्शकों की उम्मीद पर खरी नहीं उतर पा रही है. यह फिल्म रजनीकांत की फ्लॉप फिल्म की लिस्ट में शामिल हो गई है. वहीं फिल्म को सुपरहिट मानने वाले डिस्टीब्यूटर्स को खासा घाटा झेलना पड़ा है.
फिल्म के फ्लॉप होने के कारण ‘लिंगा’ के डिस्ट्रिब्यूटर्स ने फिल्म के निर्माता, निर्देशक और अभिनेता रजनीकांत से नुकसान की भरपाई करने की मांग की है. यही नहीं, ऐसा न करने पर उन्होंने अनशन करने की धमकी भी दी है. खबरें आ रही है कि फिल्म को लगभग कुल मिलाकर 40 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है.
आपको बता दें कि ज्यादातर डिस्ट्रीब्यूटरों ने फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फिल्म के लिए भारी-भरकम कीमत अदा की थी. फिल्म ‘लिंगा’ का निर्देशन के एस रविकुमार ने किया है. फिल्म 12 दिंसबर को रिलीज हुई थी. फिल्म में रजनीकांत के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और अनुष्का शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में थे.

