13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्मों के चयन में सावधानी रखूंगी, 2014 की गलती नहीं दोहराऊंगी : परिणिति चोपड़ा

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री परिणिति चोपड़ा का कहना है कि वे अब फिल्‍मों के चयन में सावधानी बरतेंगी. परिणिति ने वर्ष 2011 में फिल्‍म ‘लेडिज वर्सेज रिकी बहल’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. वहीं वर्ष 2014 उनके लिए अच्‍छा नहीं रहा. इस साल उनकी सभी फिल्‍में फ्लॉप रही. परिणिति इस नाकामयाबी से परेशान है. […]

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री परिणिति चोपड़ा का कहना है कि वे अब फिल्‍मों के चयन में सावधानी बरतेंगी. परिणिति ने वर्ष 2011 में फिल्‍म ‘लेडिज वर्सेज रिकी बहल’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. वहीं वर्ष 2014 उनके लिए अच्‍छा नहीं रहा. इस साल उनकी सभी फिल्‍में फ्लॉप रही. परिणिति इस नाकामयाबी से परेशान है.

आपको बता दें कि पिछले साल परिणिति की तीन फिल्‍में ‘दावत-ए-इश्‍क’, ‘हंसी तो फंसी’ और ‘किल दिल’ जैसी फिल्‍में रिलीज हुई. तीनों ही फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई और दर्शकों ने इसे सिरे से नकार दिया. फिल्‍म ‘किल दिल’ में रणवीर सिंह और लंबे अरसे बाद गोविंदा भी नजर आये थे.

वहीं परिणिति ने अब फैसला किया है कि वे बिना पढ़े किसी भी स्क्रिप्‍ट को हां नहीं करेंगी. परिणिति का कहना है कि,’ फिल्‍मों का चयन करने में मुझसे भारी भूल हुई है. अब मैं सावधानी से किसी भी फिल्‍म के लिए हां करूंगी. अब मुझसे ऐसी गलती न हो जो मैंने वर्ष 2014 में की.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें