14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 साल के हुए कमल हासन, लोगों ने किया अभिनंदन

आज हिंदी-तमिल और मलयालम फिल्मों के महानायक कमल हासन का जन्मदिन है. उन्हें महानायक कहना इसलिए बहुत सही है क्योंकि उनमें एक साथ कई गुण हैं. कमल हासन अच्छे नायक, अच्छे नर्तक,अच्छे स्क्रीनप्ले राइटर, निर्देशक और गीतकार भी है. अपने जन्‍मदिन के मौके पर वे प्रधानमंत्री मोदी के ‘स्‍वच्‍छ भारत अभियान’ से जुडे. उन्‍होंने राजाकिलपक्कम […]

आज हिंदी-तमिल और मलयालम फिल्मों के महानायक कमल हासन का जन्मदिन है. उन्हें महानायक कहना इसलिए बहुत सही है क्योंकि उनमें एक साथ कई गुण हैं. कमल हासन अच्छे नायक, अच्छे नर्तक,अच्छे स्क्रीनप्ले राइटर, निर्देशक और गीतकार भी है. अपने जन्‍मदिन के मौके पर वे प्रधानमंत्री मोदी के ‘स्‍वच्‍छ भारत अभियान’ से जुडे. उन्‍होंने राजाकिलपक्कम झील की साफ-सफाई की. इससे पहले कई और नामचीन लोग इस अभशिन से जुड चुके है.

उन्होंने अपनी कृतियों से लोगों का मन हमेशा मोहा. उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत एक चाइल्ड एक्ट्रेस के रूप में की थी. कमल हासन का जन्म 1954 में तमिलनाडु में हुआ था. उन्होंने शुरुआती दिनों में काफी हल्की फिल्मों में काम किया. जिसमें गंभीरता की कमी थी. उन्होंने 1970 में तमिल फिल्म मानवम् से अपने कैरियर की शुरुआत की थी.

‘स्‍वच्‍छ भारत अभियान’ से जुडने के बाद कमल ने बताया कि,’हम आशा करते हैं कि यह आंदोलन मजबूत हो.’ अपने पहले के बयान को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि आज का प्रयास उनके लिए या उनके प्रशंसकों के लिए कुछ नया नहीं था क्योंकि ‘हम ऐसा लंबे समय से करते आए हैं. यह राष्‍ट्रनिर्माण का एक प्रयास है.’

प्रधानमंत्री मोदी के इस अभियान में इससे पहले अमिताभ बच्‍चन, सलमान खान और रितिक रोशन भी जुड चुके है.साल 1981 में हासन को पहली बार हिंदी फिल्म में काम करने का मौका ‘एक दूजे के लिए’ में मिला. फिल्म तो सुपरहिट रही, हासन भी पहली ही फिल्म से हिंदी सिनेमा में छा गए. इसके बाद उन्होंने ‘सदमा’, ‘सागर’, ‘गिरफ्तार’ जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम किया और सराहे भी गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें