एक अभिनेता को स्वयं को साबित करने के लिए हर चीज करनी पड़ती है. इस क्रम में बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन को एक विज्ञापन के लिए रैपर बनना पड़ा. वरुण ने ट्विटर पर लिखा, ‘पैनासोनिक के एक विज्ञापन में एक जबर्दस्त टीम के साथ अपना पहला रैप किया.
इसका इंतजार कीजिए.’स्टूडेंट ऑफ द इयर (2012) फिल्म से अपनी सिनेमाई पारी शुरू करनेवाले वरुण ‘मैं तेरा हीरो’ और ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ सरीखी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. वरुण आगे ‘बदलापुर’ फिल्म में नजर आयेंगे.
