मुंबई : इस दीवाली शाहरुख खान की फिल्म ‘हैपी न्यू इयर’ रिलीज होने जा रही है. बॉलीवुड में इस फिल्म को कोई टक्कर नहीं दे रहा लेकिन किंग खान को हॉलीवुड फिल्म ‘गॉन गर्ल’ का सामना करना पड़ेगा. खबरों की माने तो किंग खान को टक्कर देने हॉलीवुड के हीरो बेन अफलेक सिनेमाघरों में होंगे.
बेन की फिल्म ‘गॉन गर्ल’ भी 23 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. अब देखना है कि दर्शकों को शाहरुख अपनी अदा से कितना लुभा पाते हैं. उनकी फिल्म हैपी न्यू इयर का इंतजार फैंस काफी दिनों से कर रहे हैं. इसका प्रमोशन फिल्म के कलाकार वर्ल्ड टूर के द्वारा कर रहे हैं.
वहीं बेन की फिल्म ‘गॉन गर्ल’ जिलियन फ्लिन के बेस्ट सेलिंग नॉवेल पर आधारित है. यह नॉवेल दुनियाभर में फेमस है जिसकी दुनियाभर में 60 लाख कॉपियां बिक चुकी हैं.फिल्म को इंटरनेशनल मार्केट में काफी तारीफ भी मिल रही है. बेन अफलेक फिल्म में राइटर का रोल कर रहे हैं. उनकी पत्नी लापता हो जाती हैं और वह मीडिया की सर्कस में उलझकर रह जाते हैं. रोजामंड पाइक उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं.
हॉलीवुड और बॉलीवुड की फिल्मों की अपनी अलग-अलग पहचान है. जानकारों की माने तो किंग खान की फिल्म पर बेन की फिल्म का असर नहीं पड़ेगा. हैपी न्यू इयर की कहानी हटकर है इसलिए दर्शक शाहरुख की फिल्म को अच्छा रिसपांस देंगे.

