...अब ए आर रहमान बने कैसिसो कंपनी के ब्रांड एंबेसडर

नई दिल्ली: जानेमाने ऑस्कर विजेता ए.आर रहमान को जापान की इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनी कैसियो ने आज अपने इलेक्ट्रॉनिक संगीत वाद्य यंत्र खंड के लिए उनहें अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया. वही कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि रहमान के साथ हमें अपना बाजार को और विकसित करने में सहायता मिलेगी और इसके […]
नई दिल्ली: जानेमाने ऑस्कर विजेता ए.आर रहमान को जापान की इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनी कैसियो ने आज अपने इलेक्ट्रॉनिक संगीत वाद्य यंत्र खंड के लिए उनहें अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया.
वही कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि रहमान के साथ हमें अपना बाजार को और विकसित करने में सहायता मिलेगी और इसके साथ ही उच्च गुणवत्ता वाले वाद्य यंत्र बनाने वाली कंपनी की छवि सुधारने में भी मदद मिलेगी.
कैसियो इंडिया 6 अरब डालर मूल्य वाली उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी कैसियो कंप्यूटर की पूर्ण स्वामितव वाली कंपनी है. इस बारे में कैसियो इंडिया के उपाध्यक्ष कुलभूषण सेठ ने कहा,’भारत में वाद्य यंत्रों का बाजार बहुत छोटा है, लेकिन यह तेजी से बढ रहा है. इसे हम और विस्तार देना चाहते है. भारत के उभरते संगीत बाजार में योगदान देने के लिए ए आर रहमान को कंपनी को बोर्ड में शामिल किया गया है.’
उन्होंने आगे बताया कि इससे हमें सफलता मिलेगी और हम अपने बाजार को बडे स्तर पर साबित कर पाएंगे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




