सुपरहिट फिल्म ‘आशिकी’ तो आपको याद ही होगी. फिल्म में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी. हाल ही में इस फिल्म की स्टारकास्ट ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंची थीं. इस एपिसोड का प्रसारण जल्द ही किया जायेगा. इस रोमांटिक फिल्म ने 30 साल पूरे कर लिये हैं. इस शो के दौरान अभिनेत्री ने एक बड़ा खुलासा किया.
राहुल रॉय और अनु अग्रवाल के साथ शो में दीपक तिजोरी भी पहुंचे थे. इस फिल्म के रिलीज के साथ अनु अग्रवाल रातोंरात स्टार बन गई थीं. अनु ने बताया,’ मुझे याद है फिल्म के रिलीज के एक दिन बाद मेरे घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.’
उन्होंने आगे कहा,’ मैं रोज की तरह उठी और स्विमिंग जाने के लिए तैयार हुई. मैंने देखा घर के बाहर मुझे देखने के लिए लोगों की भीड़ खड़ी है. सिर्फ इतना ही नहीं, दीवारों पर, सड़कों पर लोगों ने ‘अनु आई लव यू’ लिखा था, ठीक वैसा ही जिस तरह राहुल ने फिल्म में किया था. मैं याद करती हूं उस समय ऑटो में सिर्फ आशिकी के गाने बजते थे. सच कहूं तो आशिकी एक ऐतिहासिक घटना थी.’
अभिनेत्री ने बताया कि लोकप्रियता की वजह से उन्हें थोड़ी परेशानी भी उठानी पड़ी. उनके मकान मालिक ने उन्हें घर खाली करने के लिए कह दिया था और फिर उन्हें वह घर छोड़ना पड़ा था. उन्होंने बताया,’ एक हफ्ते बाद मेरे मकान मालिक ने मुझे फोन कर घर खाली करने को कहा था. क्योंकि बहुत से पत्रकार मेरा इंटरव्यू लेने आते थे और इससे उन्हें डिस्टर्ब होता था. मेरे लिए उस यमय मुंबई में घर ढूढ़ना बड़ी चुनौती थी क्योंकि उन दिनों कम ही लड़कियां अकेली रहती थीं.’
अनु अग्रवाल ने इस बात का भी खुलासा किया कि महेश भट्ट ने उन्हें ‘वन टेक आर्टिस्ट’ की भी उपाधि दी थी. दरअसल वह एक सीन एक बार में ही शूट कर लेती थीं. उन्होंने बताया कि महेश भट्ट ने कहा था कि केवल अनु अग्रवाल की आशिकी की अनु का रोल कर सकती थी. हालांकि अनु को इस रोल को हां कहने में छह महीने का वक्त लगा था.