13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अरबाज की वजह से इस सुपरमॉडल से भिड़ गईं मलाइका अरोड़ा!

मलाइका अरोड़ा का अरबाज खान से वैसे तो दो साल पहले ही तलाक हो चुका है लेकिन अक्‍सर वह अपने पूर्व पति को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हालांकि तलाक के बाद दोनों स्‍टार्स अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गये हैं. एक बार फिर मलाइका अरबाज खान की वजह से सुर्खियों में आ गई […]

मलाइका अरोड़ा का अरबाज खान से वैसे तो दो साल पहले ही तलाक हो चुका है लेकिन अक्‍सर वह अपने पूर्व पति को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हालांकि तलाक के बाद दोनों स्‍टार्स अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गये हैं. एक बार फिर मलाइका अरबाज खान की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं.

खबरों के अनुसार, मलाइका और सुपरमॉडल उज्‍ज्‍वला राउत के बीच कैट फाइट शुरू हो गई है जिसकी वजह है अरबाज खान. मलाइका और उज्‍ज्‍वला इनदिनों एक ही शो की हिस्‍सा हैं. लेकिन सेट पर दोनों के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है.

शो में मलाइका बतौर जज हैं, वहीं उज्‍ज्‍वला इस शो की मेंटर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की बीच हो रही खींचतान से सेट पर सभी परेशान हैं. पिं‍कविला की रिपोर्ट के अनुसार, मलाइका और उज्‍ज्‍वला के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. जिसकी वजह से सेट पर हरकोई परेशान हैं.

दोनों के बीच की अनबन की वजह से इन दोनों को एकदूसरे से अलग-अलग रखना पड़ता है. खबरों की मानें तो मलाइका, अरबाज और उज्‍ज्‍वला के इंस्‍टाग्राम फ्लर्टिंग से चिढ़ी हुई हैं. उज्‍जवला क्रू मेंबर्स को अपने और अरबाज के बीच हुई बातचीत को बताती रहती हैं.

बता दें कि, मलाइका और उज्‍ज्‍वला एमटीवी के मश‍हूर रियेलिटी शो सुपर मॉडल ऑफ द ईयर में एकसाथ नजर आनेवाली है. शो इसी महीने से प्रसारित होगा. मलाइका कि अलावा इस शो में मिलिंद सोमन और डिजायनर मसाबा गुप्‍ता भी शो में जज के तौर पर जुड़नेवाले हैं.

गौरतलब है कि, मलाइका और अरबाज ने 17 साल के बाद शादी तोड़ने का फैसला किया था. दोनों ने आपसी सहमति से साल 2017 में एकदूसरे से तलाक ले लिया था. दोनों अपनी-अपनी जिंदगियों में आगे बढ़ चुके हैं. मलाइका का नाम अर्जुन कपूर के साथ जोड़ा जा रहा है, वहीं अरबाज का नाम इटैलियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ जुड़ रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel