वरुण धवन इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘कुली नंबर 1’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म को उनके पिता डेविड धवन बना रहे हैं. वरुण इस फिल्म को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें वरुण धवन बाल-बाल बचे.
मिड डे की खबर के अनुसार, एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान वरुण एक कार में ऐसे फंसे कि, वहां मौजूद हर शख्स चितिंत हो गया. हालांकि इस पूरी घटना के दौरान वरुण पूरी तरह शांत दिखे.
वेबसाइट के अनुसार, इस फिल्म का एक्शन सीन फिल्माया जा रहा था और वरुण कार में थे. कार एक पहाड़ी के किनारे लटकी हुई थी, जिसमें वरुण के कुछ क्लोजअप शॉर्ट लेने थे. शॉर्ट के बाद जब वरुण ने कार से निकलने की कोशिश की तो देखा कि कार का दरवाजा जाम हो गया है और वह लटकी हुई कार में फंस गये.
हालांकि इस स्टंट की कई बार प्रैक्टिस की गई थी और उनकी सेफ्टी का भी खासा ध्यान रखा गया था. लेकिन बावजूद इसके यह घटना सेट पर हो गई. स्टंट कोर्डिनेटर की कुछ देर ही मेहनत के बाद आखिरकार वरुण को इस कार से निकाल दिया गया.
बता दें कि, कुली नंबर 1 में वरुण के आपोजिट सारा अली खान नजर आनेवाली हैं. सेट की तसवीरें और फोटोज़ अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. यह जोड़ी पहली बार एकसाथ नजर आनेवाली है.