बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस अभिनीत मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ड्राइव’ शुक्रवार (1 नवंबर) को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. तरुण मनसुखानी इसके निर्देशक हैं और यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी है. फिल्म का पहला गाना ‘मखना’ ने सोशल मीडिया पर लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. इजराइल की खूबसूरत जगहों में इस गाने की शूटिंग की गयी है.
इस गाने में जैकलीन और सुशांत की केमिस्ट्री देखते ही बन रही थी. अब फिल्म का एक और गाना ‘ब्लैक कार’ यू-ट्यूब पर धमाल मचा रहा है, जिसमें जैकलीन के अंदाज लोगों को एक बार फिर से झूमने पर मजबूर कर रहे हैं.
बॉलीवुड अदाकारा जैकलीन फर्नाडिस की बात करें तो वह सबसे प्रमुख अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह हमेशा अपने जीवन में कुछ नया करने की कोशिश करती हैं और अपना खुद का यू-ट्यूब चैनल शुरू करने से ले कर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डिजिटल डेब्यू करने जैसे विभिन्न प्रकार के कंटेंट में हाथ आजमा चुकी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, उन्होंने इंडस्ट्री में आ रहे बदलावों के बारे में खुलकर बात की.
उन्होंने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म के आ जाने से फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं को ऑफर किये जाने वाले किरदारों में बहुत बड़ा बदलाव आ गया है. कंटेंट की वैरायटी में वृद्वि हुई है इसलिए अब सभी के लिए विभिन्न भूमिकाएं उपलब्ध हैं. मैं इसे लेकर उत्साहित हूं और खुशी है कि यह बदलाव देखने को मिल रहा है. मुझे नयी और अलग स्क्रिप्ट्स के साथ अप्रोच किया जा रहा है और दिलचस्प चीजें देखने को मिल रही है जो मेरे पास पहले नहीं आयी थी. लेकिन एक ड्राबैक भी है क्योंकि अब चुनना मुश्किल है.

