मलाइका अरोड़ा इन दिनों अमेरिका में परफॉर्मेंस के लिए पहुंची हुईं है. हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तहत एक्ट्रेस विदेश में भी एक्सरसाइज सिखा रही हैं. दरअसल, फिट इंडिया मूवमेंट के तहत एक्टर अर्जुन रामपाल ने ‘मेक यॉर मूव चैलेंज ‘ के लिए नॉमिनेट किया था. इसी को लेकर एक्ट्रेस फैन्स को एक्सरसाइज करना सिखा रही हैं.
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘मैंने ‘मेक यॉर मूव चैलेंज’ लिया, जो फिट इंडिया मूवमेंट का हिस्सा है और अब मैं इस चैलेंज के लिए ऋतिक रोशन, रकुल प्रीत, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर को चैलेंज कर रही हूं.’
मलाइका अरोड़ा ने आगे कहा, ‘चलिए हम एक साथ मिलकर भारत को एक फिट देश बनाते हैं.’ मलाइका के इस पोस्ट पर यूं तो फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं, लेकिन सबकी निगाहें अर्जुन कपूर के चाचा और बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर के कमेंट पर आकर ठहर गईं. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के इस वीडियो पर संजय कपूर ने कमेंट करते हुए कहा, ‘वाह’ संजय के इस कमेंट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं.
बता दें कि मलाइका अरोड़ा अपने और अर्जुन कपूर के रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चा में हैं. हालांकि, दोनों ने अपनी रिलेशनशिप को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार लिया है. लेकिन दोनों ने अपनी शादी को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है. एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका अरोड़ा ने कहा था कि अगर वे दोनों शादी करते हैं तो वह इस बात को बताने में बिल्कुल नहीं कतराएंगी.