7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्टिंग से थक चुका हूं, अब डायरेक्शन करूंगा: अन्नू कपूर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर ने साल 1994 में चिल्ड्रन फिल्म सोसायटी, इंडिया के लिए नाना पाटेकर, मून सेन और बेंजामिन गिलानी को लेकर एक फिल्म ‘अभय: द फियरलेस’ बनायी थी. अन्नू कपूर के निर्देशन में बनीं इस फिल्म को उस साल का बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म का अवॉर्ड प्राप्त हुआ था, लेकिन उसके बाद […]

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर ने साल 1994 में चिल्ड्रन फिल्म सोसायटी, इंडिया के लिए नाना पाटेकर, मून सेन और बेंजामिन गिलानी को लेकर एक फिल्म ‘अभय: द फियरलेस’ बनायी थी. अन्नू कपूर के निर्देशन में बनीं इस फिल्म को उस साल का बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म का अवॉर्ड प्राप्त हुआ था, लेकिन उसके बाद उन्होंने कभी किसी फिल्म का निर्देशन नहीं किया. अब सालों बाद अन्नू कपूर एक बार फिर से डायरेक्शन करने जा रहे हैं.

अन्नू कपूर बताते हैं कि यह मेरा भाग्य था कि मुझे एक निर्देशक के तौर पर पहली ही फिल्म में नेशनल अवॉर्ड मिल गया था, लेकिन नियति को शायद मेरा डायरेक्टर बनना मंजूर नहीं था. अब एक बार फिर से मैं जाग रहा हूं, अब मैं निर्देशन करने की तैयारी कर रहा हूं. 2-4 लोग हैं, जो चाहते हैं कि मैं उनकी फिल्में निर्देशित करूं. दर्शकों से यही प्रार्थना करता हूं कि वे मुझे आशीर्वाद दें, आशीर्वाद रहा तो अच्छी ही फिल्म बनाऊंगा.

किस तरह की फिल्म बनायेंगे, इस सवाल के जवाब में अन्नू कहते हैं, देखिए, इस समय मेरे पास 4 अलग-अलग तरह की कहानियां हैं. मैं फिल्म चाहे गैंग रेप पर बनाऊं, म्यूजिकल बनाऊं, हार्ट हिटिंग विषय पर बनाऊं या किसी और जॉनर की बनाऊं, मेरी फिल्म के केंद्र बिंदु में मानवता के प्रति प्रेम जरूर झलकेगा. मेरी कोशिश है कि अगले साल यानी साल 2020 तक मेरी एक फिल्म रिलीज के लिए तैयार हो जाये. अब मैं ऐक्टिंग से तक गया हूं. 10 में से 8 रोल के लिए तो इनकार करना पड़ता है.

बता दें कि अन्नू कपूर जल्द ही फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ में नजर आयेंगे. अन्नू कपूर के अलावा फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, वरुण शर्मा, बादशाह, कुलभूषण खरबंदा जैसे दिग्गज कलाकार हैं. यह फिल्म 2 अगस्त को देश भर के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित नयी-नवेली डायरेक्टर शिल्पी दास गुप्ता ने किया है. फिल्म को भूषण कुमार, मृगदीप लंबा और महावीर जैन ने प्रड्यूस किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें