पोर्न स्टार सनी लियोन अपनी आगामी आने वाली फिल्म ‘लीला’ में एक हॉट राजकुमारी के रूप में नजर आने वाली है. इस फिल्म में सनी डबल रोल में होगीं. फिल्म के निर्देशक बॉबी खान है.
फिल्म का निर्माण भूषण कुमार के टी-सीरिज के तहत किया किया जा रहा है. फिल्म में 9 गाने फिल्माए जाएंगें.
भूषण कुमार का कहना है, वह फिल्म "लीला" को लेकर बेहद रोमांचित हैं है और यह एक शानदार स्क्रीप्ट है. खास बात यह है कि इसमें सनी लियोन का पिछली फिल्मों से अलग अवतार देखने को मिलेगा.
फिल्म में सनी लियोन के हॉट राजकुमारी के लुक को देखकर उनके प्रशंसक हैरान रह जाएंगे. इस फिल्म को लेकर सनी फिलहाल बेहद उत्साहित है. उनका मानना है कि दर्शक उन के इस हटके अंदाज को बेहद पसंद करेंगे. यह एक प्रेम कहानी होगी जिसे राजस्थान और लंदन में फिल्माया जाएगा. सनी इस फिल्म की शूटिंग को लेकर पिछले 15 दिनों से जोधपुर में है.

