सलमान खान और डायरेक्टर अली अब्बास जफर फिर फिल्म ‘भारत’ को लेकर एकसाथ हुए हैं. फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई भी कर रही है. हाल ही में अली अब्बास जफर ने खुलासा किया कि उन्हें महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘दीवार’ के सीन ने काफी प्रभावित किया लेकिन दोबारा वह इसे नहीं फिल्मा सकते.
डायरेक्टर ने कहा,’ फिल्म दीवार में एक ऐसा सीन है, जिसमें अमिताभ बच्चन भगवान से बात करते नजर आते हैं. मुझे इस सीन ने काफी प्रभावित किया है. उन्होंने आगे कहा कि आप आज के दौर में ऐसे सीन नहीं लिख सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा, वह सीन फिल्म सुल्तान में जान डाल देता है, जिसमें दरगाह में बैठकर सलमान खान, आरफा (अनुष्का शर्मा) से कहते हैं कि मैं वह वापस लाने जा रहा हूं, जिसे मैंने खो दिया.
अली अब्बास से जब डायरेक्टर बनने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,’ नहीं, बिल्कुल भी नहीं. मैं हमेशा से भारतीय सेना या वायुसेना भी जाना चाहता था. मुझे एनडीए के माध्यम से यह अवसर मिला, लेकिन कुछ तकनीकी खामी की वजह से मैं इसे नहीं कर पाया. इस वजह से मैं 2 से 3 महीने तक डिप्रेशन में था.’
गौरतलब है कि अली अब्बास जफर ने अपने डायरेक्शनल डेब्यू की शुरुआत रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ (2011) से की थी. इसके बाद उन्होंने गुंडे (2014) में बनाई थी. इसके बाद उन्होंने सुल्तान (2016) और टाइगर जिंदा है (2017) में काम किया. ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ दोनों ही फिल्मों में सलमान खान नजर आये थे.