21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exclusive : इस अभिनेत्री के डांस की दीवानी हैं करीना कपूर

अभिनेत्री करीना कपूर खान डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ से छोटे पर्दे पर अपनी नयी शुरुआत करने वाली हैं. फिल्मों की तरह टीवी में भी उनके इस डेब्यू को लेकर उनका पूरा परिवार उत्साहित है. वे बताती हैं कि सभी इस शो को फॅालो करते आये हैं. मेरे माता-पिता पिछले 8 साल से इस […]

अभिनेत्री करीना कपूर खान डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ से छोटे पर्दे पर अपनी नयी शुरुआत करने वाली हैं. फिल्मों की तरह टीवी में भी उनके इस डेब्यू को लेकर उनका पूरा परिवार उत्साहित है. वे बताती हैं कि सभी इस शो को फॅालो करते आये हैं. मेरे माता-पिता पिछले 8 साल से इस शो को देख रहे हैं. वे सबसे ज्यादा खुश हैं इस शो में मुझे देखने को लेकर. पेश है करीना कपूर खान से उर्मिला कोरी की हुई बातचीत के प्रमुख अंश.

आपको पहले भी कई डांस शो के ऑफर आये होंगे इसे हां कहने की कोई खास वजह?

पिछले 5-6 साल लगातार मुझे कई रियलिटी शो के प्रस्ताव मिले. इस शो को हां करने की वजह ये है कि जब एक्ट्रेस किसी शो के लिए हां कहती हैं तो वह शो भी उस स्तर का होना चाहिए. लोगों के बीच लोकप्रिय होना चाहिए. मेरे ख्याल से भारत ने कभी इस तरह का डांस शो नहीं देखा है जो कई सालों से चला आ रहा है. ये खूबी मैंने सिर्फ डांस इंडिया डांस में देखी है. बहुत खुश हूं कि इस शो को मैंने चुना.

टीवी बहुत हेक्टिक माना जाता है. कैसा रहा है आपका अनुभव?

सच कहूं तो मैंने इसे एक नये अनुभव की तरह लिया है. मुझे नहीं पता था कि कैसे शूटिंग होगी. क्या रिएक्शन होंगे. मुझे क्या करना होगा. मेरे लिए सब नया था. बस करती चली गयी. समय का अंदाजा भी नहीं रहा. जब मैं घर गयी, तब सैफ ने मुझसे पूछा कि कैसे चल रहा है तुम्हारा डेब्यू? वे भी टीवी पर मेरे डेब्यू को लेकर काफी नर्वस हैं. मैं आने वाले एपिसोड का इंतजार कर रही हूं. एक फिल्म की शुरुआत के लिए मैं जितना उत्साहित रहती हूं इसके लिए भी मैं उतनी ही खुश हूं.

अक्सर लोग कहते हैं कि जब अभिनेत्रियों की मांग फिल्मों में कम हो जाती है तो वे टीवी की ओर रुख करती हैं मगर आप अभी भी टॉप पर हैं?

ये सब आपकी सोच है. अभिनेत्रियों को हमेशा ही सोच के दायरे में रहना पड़ता है. तीस के बाद आप ये रोल नहीं कर सकती हैं. यहां लोगों का दिमाग छोटा होता है. लोगों को लगता है कि 30 की उम्र पार करने के बाद बॅालीवुड एक्ट्रेसेस टीवी पर चली जाती हैं. जैसा आप देख रहे हैं नेटफ्लिक्स देख रहे होंगे या आप डिजिटल मीडियम को देख लीजिए. वे आज इतना खुला हुआ है वहां पर कोई दीवार नहीं है. शेफाली शाह जिन्होंने दिल्ली क्राइम वेब सीरीज में किया है, वह इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. कोई भी टॅाप फीमेल स्टार उनकी परफारमेंस को मात नहीं दे सकती हैं. वो शादीशुदा हैं. दो बच्चे की मां हैं. मेरा यही कहना है कि यहां पर सोच छोटी है. हमें इसकी तुलना करने की जरूरत नहीं है. पता नहीं क्यों हमें हमेशा टीवी, डिजिटल और बिग स्क्रीन में क्यों बांट दिया जाता है.सारे मीडियम अपने आप में बड़ा और खास महत्व रखता है.

आप इस शो में किस तरह की जज होंगी?

मैं सीजनल जज नहीं हूं. मैं इमोशनल हूं. दिल खोलकर इस शो को जज करने वाली हूं. कंटेस्टेंट की जर्नी मेरी जर्नी होने वाली है. एक बड़े स्तर पर ये शूट हो रहा है. इंडिया में पहली बार इस तरह से 360 डिग्री कवर करते हुए डांस शो की शूटिंग की जायेगी. डांस एक एक्सप्रेशन है. डांस के जरिये हम हर भाव को दिखा सकते हैं.

क्या किसी खास कलाकार के साथ आपकी डांस करने की ख्वाहिश है?

मैं बिरजू महाराज के साथ अब तक डांस नहीं कर पायी. इसका मुझे दुख है. मैं हमेशा से क्लासिकल डांस करना चाहती थी. ये डांस फाॅर्म हमेशा दिल के करीब रहा है. मैं इसे सीख नहीं पायी, लेकिन इसे हमेशा देखना पसंद करती हूं.

अभिनेत्रियों की बात करें तो आप निजी तौर पर किसके डांस की फैन रही हैं?

श्रीदेवी की फैन हूं. उनके गाने देखकर हीरोइन बनी हूं मैं.

तैमूर डांस को कितना एन्जॉय करते हैं?

तैमूर अभी डांस को समझने के लिए छोटा है. अभी उसकी दिलचस्पी हर चीज में है. जहां उनकी दिलचस्पी होगी वहां उनके माता-पिता उनका सपोर्ट करेंगे.

वेब शो से भी आपके जुड़ने की चर्चा है?

मैंने कुछ भी अभी साइन नहीं किया है. फिलहाल साढ़े तीन महीने तक मैं डांस इंडिया डांस में ही बिजी रहूंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें