सलमान खान और कैटरीना कैफ इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘भारत’ के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म के लिए पहले प्रियंका चोपड़ा को चुना गया था लेकिन शूटिंग शुरू होने से चंद दिन पहले अभिनेत्री ने हाथ पीछे खींच लिये. प्रमोशन के दौरान भी सलमान कई बार उनके अचानक फिल्म छोड़ने को लेकर नाराजगी जता चुके हैं. भारत के लिए अचानक जब कैटरीना कैफ का नाम सामने आया हरकोई चौंक गया. इसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने प्रियंका और सलमान से कई सवाल पूछ डाले.
प्रियंका चोपड़ा के अचानक इस बड़े प्रोजेक्ट को छोड़ देने से निर्माताओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. हालांकि आनन-फानन में सलमान की खास दोस्त कैटरीना कैफ को फिल्म के कुमुद के रोल के लिए साइन किया गया.
हालांकि कैटरीना ने अब बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कि फिल्म साइन करते वक्त उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि जो रोल उन्हें ऑफर किया जा रहा है उसे पहले प्रियंका चोपड़ा को निभाना था और उन्होंने ऐन मौके पर फिल्म छोड़ दी.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, मैं इस बात से अंजान थी कि मुझसे पहले भारत के लिए किसे चुना गया था. जब मैं सलमान के साथ फिल्म टाइगर जिंदा है की शूटिंग कर रही थीं तभी मुझे अली अब्बास जफर (निर्देशक) ने भारत की स्क्रिप्ट और रोल के बारे में बताया था.’
अभिनेत्री ने आगे कहा,’ चीजों को देखने का सबका अपना नजरिया होता है. मैं सलमान खान की हर फिल्म में नहीं हो सकती. अगर प्रियंका चोपड़ा को इस फिल्म के लिए चुना गया होगा तो उनके पास फिल्म छोड़ने के अपने निजी कारण होंगे. इस फिल्म में काम करना मेरी किस्मत में लिखा हुआ था तो मैं और खुश हूं. मैंने जब स्क्रिप्ट पढ़ी थी मुझे इसकी कहानी बड़ी प्यारी लगी थी. मुझे लगता है कि यह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा किरदार होगा.’